दूध में 15 दिन उबालकर खाएं ये चीज, चेहरा चमक कर लाल हो जाएगा

Zee News Desk
Sep 21, 2023

शरीर को कमजोर करती है

Milk And Dry Dates Benefits : व्‍यस्‍त जीवनशैली के चलते ज्यादातर कामकाजी पुरुष अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते. वहीं, रोजाना की डाइट में उल्टा-सीधा खानपान शरीर को कमजोर कर सकती है.

बेहतर खानपान जरूरी

जब लोग शारीरिक रूप से कमजोर होने लगते हैं तो उनके यौन स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. इसलिए खानपान हमेशा बेहतर बनाए रखना चाहिए.

बीमारियों से दूर रखता है

दूध और छुहारे का कॉम्बिनेशन आपको शक्तिशाली बनाएगा ही साथ ही कई बीमारियों के खतरे से भी बचाता है.

कमजोरी दूर होत है

छुहारा खाने से शरीर को ताकत मिलती है. इससे कमजोरी दूर होती है और शरीर की हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत होती हैं. छुहारे और दूध खाने के अनगिनत फायदे हैं.

पोषक तत्‍वों से भरपूर

दूध और छुहारा कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. छुहारे में काफी मात्रा में कैलिशियम, फाइबर, जिंक, मैग्नीशियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

विटामिन

इसके अलावा इसमें इसमें विटामिन A, C, E, K, B2, B6, नियासिन और थियामिन सहित कई विटामिन पाए जाते हैं, जो पुरुषों में स्टेमिना बढ़ाने का काम करते हैं.

दूध में कैल्शियम

वहीं दूध में पाए जाने वाला कैल्शियम, सोडियम, पौटेशियम शरीर को एनर्जी देता है. यह आपका वजन बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है.

स्किन रहती है हेल्दी

छुहारे में विटामिन डी और विटामिन सी पाया जाता है, जो स्किन के लिए बेहतरीन माना जाता है. यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स को दूर कर उम्र बढ़ने के लक्षण को कम कर सकता है.

डायबिटीज नियंत्रित करता है

दूध में मौजूद कैल्शियम और छुहारे में एंटीऑक्‍सीडेंट होत हैं, जो मधुमेह को नियंत्रित करने में मदद करता है.

बाल मजबूत रखता है

दूध और छुहारे का सेवन करने से बाल भी मजबूत होते हैं. बाल को झड़ने से भी रोकता है.

VIEW ALL

Read Next Story