100 साल बाद कैसा नजर आएगा माउंट एवरेस्ट? AI ने कराया दीदार

Zee News Desk
Sep 13, 2023

माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है.

यह चोटी चीन-नेपाल सीमा के पास है.

माउंट एवरेस्ट पर्वतारोहियों को हमेशा ही आकर्षित करता रहा है.

पहली बार 29 मई 1953 को एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोर्गे ने इसे फतह किया था.

भारत की बछेंद्री पाल भी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहरा चुकी हैं.

ऐसा करना वाली वह पांचवी महिला हैं.

इसकी खूबसूरती देखने लायक है.

AI ने अपनी कल्पना के आधार पर कुछ तस्वीरें बनाई हैं,

इन तस्वीरों दिखाया गया है कि 100 साल बाद माउंट एवरेस्ट कैसा दिखाई देगा.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story