नाखून भी बताते हैं शख्स की पहचान, कैसा है आपका स्वभाव

Rahul Mishra
Apr 30, 2024

भविष्य

समुद्र शास्त्र के मुताबिक, नाखूनों से भविष्य का पता चलता है. यह ज्योतिष का एक हिस्सा है जो किसी व्यक्ति के नाखूनों के आकार, रंग, बनावट पर ध्यान केंद्रित करता है.

समुद्र शास्त्र

समुद्र शास्त्र के अनुसार, यदि व्यक्ति नाखून सुंदर और लालिमा लिए हों तो इन्हें काफी शुभ माना जाता है.

टेढ़े-मेढ़े नाखून

समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के नाखून टेढ़े-मेढ़े, रूखे और उंगली में धंसे हुए होते हैं, ऐसे लोगों का अधिकांश जीवन दुख में ही बीतता है.

अंगूठे पर चांद

जिन लोगों के अंगूठे पर आधे चांद का निशान बहुत स्पष्ट रूप से नजर आता है, ऐसे लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत मजबूत माना जाता है.

चौकोर नाखून

समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के नाखून का आकार चौकोर होता है, उनमें नेतृत्व क्षमता काफी अच्छी मानी जाती है.

लंबे एवं पतले नाखून

समुद्र शास्त्र के अनुसार, लंबे नाखून वाले लोगों के अंदर रचनात्मकता और कल्पनाशीलता कूट-कूट कर भरी होती है. रचनात्मकता की वजह से ये लोग खूब नाम कमाते हैं.

चौड़े नाखून

समुद्र शास्त्र के अनुसार, चौड़े नाखून वाले लोग अपने दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. ये लोग काफी सोच-विचार कर कोई भी काम करते हैं और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं.

गोल या अंडाकार

जिन लोगों के नाख़ून गोल या अंडाकार होते हैं ऐसे लोग बहुत मिलनसार होते हैं.ऐसे नाखूनों वाले लोग अपने खुशनुमा व्यवहार से जल्दी ही दूसरों को अपना बना लेते हैं.

डिस्क्लेमर

ऊपर बताई गई बातें केवल सामन्य जानकारी के लिए है. इनमें से किसी के भी सत्य होने का दावा Zee UP/UK नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story