हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 ने भारत के 334 अरबपतियों की सूची तैयारी की है. पिछले साल से यह 75 ज्यादा है. हुरुन ने देश के दस युवा अरबपतियों की सूची भी अलग से जारी की है. इसमें यूपी के एक छोरे का भी नाम है.
हुरुन की भारत के 10 सबसे युवा अरबपतियों की सूची में नौवें नंबर पर फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे हैं. 32 साल के अलख पांडे की संपत्ति 4500 करोड़ है.
प्रयागराज के अलख पांडेय एक ऐसे यूट्यूबर टीचर हैं, जिनकी कंपनी एजुटेक फर्म फिजिक्सवाला अब देश का जानीमानी यूनिकॉर्न हैं.
अलख पांडेय ने 2016 में ये यूट्यूब चैनल शुरू किया था, दो करोड़ से ज्यादा ऐप पर पढ़ाई करते हैं. कंपनी के 34 शहरों में 67 ऑफलाइन सेंटर्स भी हैं.
भारत के युवा अरबपतियों की सूची में पेमेंट सॉल्यूशंस कंपनी के प्रमुख हर्षिल माथुर भी हैं, जिन्होंने आईआईटी रुड़की से पढ़ाई की है.
सबसे युवा महिला अरबपतियों की सूची में टॉप पर लेंसकार्ट की नेहा बंसल हैं, जिन्होंने दिल्ली-नोएडा से पढ़ाई की है.
जेप्टो के संस्थापक और 21 साल कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) सबसे युवा अरबपति हैं, जिनकी संपत्ति 3600 करोड़ है.
सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले अरबपति की बात करें तो फिल्म स्टार शाहरुख खान 4.41 करोड़ फॉलोअर्स के साथ टॉप पर हैं.
टॉप 100 की लिस्ट में पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण भी हैं, जिनकी संपत्ति 35,100 करोड़ रुपये हैं.
बालकृष्ण इस बार की लिस्ट में 31 स्थान खिसककर 73वीं पायदान पर आ गए हैं.
गौतम अडानी एंड फैमिली हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में टॉप पर हैं. नंबर दो पर अंबानी फैमिली है.