यूपी के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल कुमार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें यमुना अथॉरिटी का चेयरमैन बनाया गया है.
आईएएस अधिकारी नरेंद्र भूषण की पोस्टिंग हो जाने के बाद यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चेयरमैन का पद खाली था.
अनिल कुमार सागर 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला था.
अनिल कुमार सागर उत्तर प्रदेश के तेज-तर्रार आईएएस अधिकारी है. वे अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं.
औचक निरीक्षण के दौरान काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की आईएएस अनिल सागर क्लास लगा देते हैं.
इससे पहले आईएएस अधिकारी अनिल कुमार सागर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास के पद पर काम कर चुके हैं.
अनिल कुमार सागर ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी कानपुर और आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई की थी.
1998 में यूपीएएसी की परीक्षा में टॉप पर अनिल कुमार सागर आईएएस अधिकारी बने.
अनिल कुमार सागर ने आईएएस अधिकारी किंजल सिंह से शादी की है.
आईएएस अधिकारी अनिल सागर और किंजल सिंह को जनहित कार्यो के लिए राष्ट्रपति सम्मान मिल चूका है.