22 साल से बंजर पड़े रामगढ़ को कर दिया आबाद, किसानों का मसीहा है उत्तराखंड का ये IAS अफसर

Zee News Desk
Nov 05, 2023

आबाद किया

IAS धीरज सिंह ने 22 साल से बंजर पड़े रामगढ़ में ऑर्चर्ड को दोबारा से आबाद किया और वहां सेब की उन्नत खेती कर किसानों के लिए नया रास्ता खोलने का काम किया है.

हॉर्टीटूरिज्म

IAS धीरज सिंह ने हॉर्टीटूरिज्म का भी नया तरीका पर्यटको को आकर्षित करने के लिए निकाला.

सम्मान से सम्मानित

भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को राज्यपाल ने उत्कृष्ट जिलाधिकारी 2022 के सम्मान से सम्मानित किया.

जागरूकता अभियान

आईएएस धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले में गंदगी के खिलाफ जन जागरूकता अभियान भी चलाया था.

कहां-कहां रही तैनाती

2021 को डीएम नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई थी, इससे पहले हुए पौड़ी के डीएम रहे थे, पौड़ी जिले में भी उन्होंने अपने रचनात्मक कार्यों के जरिए अलग पहचान बनाई थी.

वर्तमान में

वर्तमान में आईएएस धीराज सिंह गर्ब्याल हरिद्वार में तैनात है.

बैच

धीराज सिंह गर्ब्याल साल 2009 बैच के आईएएस है.

VIEW ALL

Read Next Story