सौम्या पांडेय कोरोना काल में भी खूब चर्चा में रहीं थीं इस दौरान वे अपनी 22 दिन की बेटी को लेकर ऑफिस काम निपटाने पहुंच गई थी.इसको लेकर लोगों ने उनकी काफी तारीफे की थीं.
कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी के तौर पर सौम्या पांडे को अपर श्रमायुक्त कानपुर बनाया गया है.
IAS सौम्या को अप्रैल 2018 में यूपी के सिद्धार्थ नगर में सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया इसके बाद सितंबर 2019 से अक्टूबर 2020 तक गाजियाबाद में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में सौम्या ने काम किया
IAS सौम्या पांडेय एक ट्रेंड कथक डांसर भी हैं. इसके अलावा वह बास्केट बॉल की बेहतरीन खिलाड़ी और उनके पास NCC के B & C प्रमाणपत्र भी हैं.
IAS सौम्या पांडेय को चौथी रैंक हासिल हुई थी.
महज 23 साल की उम्र में सौम्या ने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा क्रैक कर ली थी.
सौम्या ने साल 2015 में एमएनएनआईटी प्रयागराज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है, बीटेक में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं.
10वीं में 98% और 12वीं में 97.8% अंकों के साथ अपने जिले में टॉप किया था.12वीं के बाद सौम्या ने इंजीनियरिंग की फील्ड चुनी थी.
IAS सौम्या पांडेय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) शहर की निवासी हैं.