धनतेरस पर घर के बाहर दीपक से परिवार में लौटेगा सौभाग्य, होंगे दीर्घायु

Nov 10, 2023

धनतेरस

पौराणिक परंपरा के अनुसार धनतेरस पर घर के बाहर दीप जलाया जाता है जिसे हम यम दीपक भी कहते हैं.

यम दीपक

दरअसल यह यम दीपक यमराज को प्रसन्न करने के लिए जलाया जाता है, जिससे की यमराज प्रसन्न हो और हमारा परिवार सुरक्षित रह सकें.

धरती पर यमराज

कुछ मान्यताओं के अनुसार इस दिन यमराज खुद धरती पर प्रकट होते हैं.

घर सुरक्षित

जिस घर के बाहर दीप प्रचलित होता है वह घर सुरक्षित रहता है.

यमराज का प्रवेश

जिस घर के बाहर यम दीपक नहीं जल रहा होता उस घर में यमराज प्रवेश कर जाते हैं.

प्राणों को संकट

यमराज के घर में प्रवेश करने से परिवारजनों के प्राणों को संकट होता है.

दक्षिण दिशा की ओर यम दीपक

इसी मान्यता के अनुसार धनतेरस की शाम घर के बाहर दक्षिण दिशा की ओर यम दीपक जलाना आवश्यक होता है.

डिस्क्लेमर

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है

VIEW ALL

Read Next Story