स्वाति भदौरिया का जन्म यूपी के गोरखपुर में हुआ है. उनकी शुरुआती पढ़ाई यूपी के गोरखपुर के लिटिल फ्लावर स्कूल से हुई है.
इसके बाद स्वाति लखनऊ के आईआईटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक ऑनर्स की पढ़ाई की.
बीटेक के बाद स्वाति का चयन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में हो गया, लेकिन उनका सपना आईएएस बनने का था और उन्होंने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी भी जारी रखी.
स्वाति भदौरिया अपने पहले प्रयास में एक नंबर से यूपीएससी परीक्षा पास करने में चूक गईं. इसके बाद 2012 की परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया में 74वीं रैंक हासिल की.
आईएएस बनने के बाद स्वाति श्रीवास्तव की शादी आईएएस नितिन भदौरिया से हो गई. नितिन भदौरिया साल 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उत्तराखंड में पोस्टेड हैं.
शादी के बाद स्वाति भी साल 2015 में उत्तराखंड चली गईं और दोनों वहीं रहने लगे.
साल 2016 में जब नितिन भदौरिया को पितौरागढ़ के डीएम पद का चार्ज मिला, तब उन्होंने पत्नी के लिए इसे छोड़ दिया और फिर उन्हें सीडीओ पद पर तैनात किया गया
नितिन भदौरिया का कहना है कि उस समय उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं और और वह ऐसे समय में नहीं चाहते थे कि पत्नी के साथ ना रहें. इसलिए उन्होंने डीएम का चार्ज नहीं लिया.
स्वाति भदौरिया और नितिन भदौरिया ने अपने बेटे का दाखिला आंगनबाड़ी में कराया. बेटे को दाखिला दिलाने के लिए स्वाति भदौरिया खुद आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची थीं.