रुद्राक्ष करेगा रक्षा

अगर आप भी अपने भाई के लिए राखी खरीदने जा रही हैं तो रुद्राक्ष वाली राखी ही खरीदें. ये आपके भाई को कई तरह की परेशानियों से बताएगी.

Preeti Chauhan
Aug 27, 2023

रुद्राक्ष की राखी बांधना शुभ

भाई को यूं तो कोई सी भी राखी बांध सकते हैं लेकिन रुद्राक्ष की राखी बांधना शुभ होता है. रुद्राक्ष की राखी बांधने से भाई को कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं.

भाई-बहन करें शिव की पूजा

इस दिन भाई-बहन को साथ में शिव जी की पूजा करनी चाहिए. साथ ही, इस दिन रुद्राक्ष राखी पहनने से कई लाभ मिलेंगे.

भगवान शिव को अति प्रिय रुद्राक्ष

रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आसुओं से हुई थी. इसी वजह से रुद्राक्ष भगवान शिव को अति प्रिय है.

भगवान भोले होते हैं प्रसन्न

रुद्राक्ष धारण करने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं.

उतर जाता है दोष

रुद्राक्ष की राखी बांधने से नजर दोष उतर जाता है. राहु शुभ रहता है.

मन में शांति

रुद्राक्ष की राखी पहनने से मन में शांति उत्पन्न होती है.

नर्वस सिस्टम ठीक

पंचमुखी रुद्राक्ष (रुद्राक्ष पहनने के नियम) की राखी धारण करने से एकाग्रता बढ़ती है और शारीरिक दोष दूर होते हैं. नर्वस सिस्टम भी ठीक रहता है.

बीमारियां होती हैं दूर

रुद्राक्ष की राखी पहनने से बीमारियां दूर हो जाती हैं. रुद्राक्ष की राखी पहनने से हेल्थ अच्छी रहती है.

मिलती है सकारात्मक एनर्जी

रुद्राक्ष की राखी पहनने से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है. शरीर में दिव्य ऊर्जा पैदा होती है और नकारात्मकता दूर होती है.

ग्रह होते हैं शांत

रुद्राक्ष की राखी बांधने से ग्रह भी शांत होते हैं और मानसिक विकास होता है.

VIEW ALL

Read Next Story