वनडे वर्ल्डकप 2023 का धमाल जारी है. जिसमें भारतीय टीम ने अपने पहले तीन मैचों में जीत दर्ज की है.
टूर्नामेंट के बीच में आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी की है. जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को फायदा हुआ है.
इसके अलावा भी कई और बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. आइए देखते हैं आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग.
भारत मौजूदा समय में इकलौती ऐसी टीम है जिसके तीन बल्लेबाज आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हैं.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह ताजा रैंकिंग में 719 अंकों के साथ छठवे स्थान पर हैं.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. उनके 836 अंक हैं.
वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, उनके 830 अंक हैं.
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वन डर दूसे 758 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
चौथे स्थान पर हैरी टेक्टर, पांचवे पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं. उनको एक स्थान का फायदा हुआ है. क्विंटन डी कॉक भी एक स्थान का फायदा हुआ है. वह छठवे नंबर पर हैं.
विराट कोहली एक स्थान ऊपर उठकर छठवे पायदान पर स्थित है. उनके 715 अंक है.