अगर आप गाजियाबाद में जल्दी में फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा. जीडीए आपके लिए एक योजना लाया है जो अपने सुनहरे सपने को साकार कर सकता है.
जीडीए ने विभिन्न योजनाओं में पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर 1,748 फ्लैटों की योजना लॉन्च की है. इस योजना में फ्लैट के लिए 15 अगस्त से आवेदन शुरू हो गए हैं.
योजना के तीसरे चरण के लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गया है जो 15 अक्तूबर तक चलेगी. इस योजना के तहत सिद्धार्थ विहार में 600 से ज्यादा फ्लैट हैं.
इसमें 1 BHK, 2 BHK, टू-बीएचएके प्लस स्टडी, थ्री बीएचके और फोर बीएचके के अलावा पेंट हाउस के लिए आवेदन कर सकते हैं. विभिन्न योजनाओं में फ्लैट्स की कीमतें के बारे में जान लेते हैं.
यहां 2 से 3 बीएचके फ्लैट्स की कीमत 50.58 लाख से 69.42 लाख रुपये के बीच है. मिनी MIG फ्लैट्स की कीमत 19.30 लाख से 24.18 लाख रुपये, जबकि LIG फ्लैट्स 10.80 लाख रुपये में उपलब्ध होंगे.
2 बीएचके फ्लैट्स की कीमत 43.14 लाख से 44.73 लाख रुपये के बीच है.
1 और 2 BHK के फ्लैट्स की कीमत 24.37 लाख से 34.22 लाख रुपये तक होगी.
मोदीनगर में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 5.72 लाख रुपये रखी गई है. इस योजना के माध्यम से, जीडीए इच्छुक खरीदारों को एक सुनहरा मौका दे रहा है.
जिसके तहत इच्छुक खरीदार सीधे जीडीए कार्यालय में जाकर अपने पसंदीदा फ्लैट का चयन और खरीदारी कर सकेंगे. इस प्रक्रिया में किसी नीलामी की जरुरत नहीं है.