ट्रेन में स्लीपर से एसी तक सामान ले जाने की कितनी है लिमिट, कितना है जुर्माना

Shailjakant Mishra
Aug 23, 2024

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है, ट्रेन से रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं.

रेलवे के नियम

ट्रेन से आप भी एक न एक बार कहीं जरूर गए होंगे. लेकिन रेलवे से जुड़े नियम ऐसे होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते..

ट्रेन में सामान ले जाना

ट्रेन में अक्सर देखा होगा कि लोग अपने साथ भारी भरकम सामान लेकर चलते हैं.

ट्रेन में कितना सामान ले जा सकते?

लेकिन क्या आपको पता है ट्रेन में सामान ले जाने की भी लिमिट है. अगर नहीं तो चलिए आज आपको बताते हैं.

ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना

ट्रेन में मुफ्त सामान ले जाने की लिमिट तय है. निश्चित वजन से ज्यादा कुछ मार्जिन भी सेट है. इससे ज्यादा भारी सामान होने पर 6 गुना ज्यादा जुर्माने का प्रावधान है.

फर्स्ट एसी में सामान ले जाने की लिमिट?

फर्स्ट एसी में आप 70 किलोग्राम तक का सामान फ्री में ले जा सकते हैं. मार्जिनल 15 किलो और अधिकतम 150 किलो सामान साथ रख सकते हैं.

सेकंड एसी में सामान ले जाने की लिमिट?

एसी-2 टियर में यात्री अपने साथ मुफ्त सामान में 50 किलोग्राम तक सामान ले जा सकते हैं. मार्जिनल 10 किलो और अधिकतम 100 किलो सामान साथ रख सकते हैं.

एसी-3 टियर में सामान ले जाने की लिमिट?

वहीं, एसी-3 टियर में सफर कर रहे हैं तो अपने साथ में 40 किलोग्राम, 10 किलो मार्जिनल और 80 किलो तक का सामान फ्री में ले जा सकते हैं.

स्लीपर में कितना सामान ले जा सकते?

स्लीपर कोच में भी यात्री 40 किलोग्राम, 10 किलो मार्जिनल और 80 किलो तक के सामान के साथ मुफ्त में सफर कर सकते हैं.

जनरल कोच में कितना सामान ले जा सकते?

सेकेंड क्लास (जनरल कोच) में यात्री अपने साथ अधिकतम 35 किलोग्राम, 10 किलो मार्जिनल और अधिकतम 80 किलो तक का सामान फ्री में ले जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story