कोई व्यक्ति जीवन में इतना अमीर और कोई इतना गरीब क्यों होता है. जानें कौन सी आदतें बनाती हैं अमीर.
अपनी गलत आदतों पर ध्यान देकर उन्हें सुधारते रहें. अपने आप को समय दें.
हर दिन के लिए अपना लक्ष्य बनाएं और पूरा करें. चाहे 100 रूपए कमाने का हो या 10000 कमाने का.
आप जितना भी कमाते हैं उसमें निवेश करने की सोचें. सोना, जमीन या म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाएं.
कुछ नया करने का रिस्क लें. डरने से आप सिमट जाएंगे.
सिर्फ नौकरी नहीं सोचें, कोई स्किल जरूर सीखें. चाहे वह मार्केटिंग करना हो या कुकिंग करना.
कंजूस हों या फिजूलखर्ची, पैसों का हिसाब जरूर रखें. सही जगह खर्च और गलत जगह कटौती करें.
हर महीने सेविंग करें. जितना भी आप कमाते हैं उस हिसाब से कुछ न कुछ बचाएं.
दिखावा न करें चाहे ज्ञान को या पैसों का. अपनी सच्चाई से न भागें.
आपके आस पास और दुनिया में क्या चल रहा है उसकी पूरी जानकारी रखें.
आप जो भी काम करते हों उसकी इज्जत करें. लगन और मेहनत अमीर बनने का जरुरी लक्षण है.