जेल हैं या फाइव स्टार होटल, कैदियों को मिलती हैं लग्जरी सुविधाएं

Zee News Desk
Sep 20, 2023

जेल की हवा और खाने की खराब क्वालिटी बारे में आपने खूब सुना होगा.

लेकिन क्या आपको मालूम है दुनिया में कुछ ऐसी भी जेल हैं, जहां कैदियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती हैं.

आइए देखते हैं, यह जेल किन देशों में हैं और यहां कैदियों को क्या सुविधाएं मिलती हैं.

ऑस्ट्रिया की जस्टिस सेंटर लियोबेन जेल

2005 में इसे शुरू किया गया था. यहां करीब 205 कैदियों को रखा जा सकता है. यहां कैदियों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. हर सेल में पर्सनल बाथरूम, किचन, टीवी के साथ लिविंग रूम है.

स्पेन की अरेनजुएल जेल

इस जेल में भी कैदियों को वो सारी सुविधाएं दी जाती हैं जो किसी फाइव स्टार होटल में होती हैं. साथ ही इस जेल की खासियत यह है कि यहां कैदी अपने परिवार के साथ भी रह सकता है.

नॉर्वे

1982 में बनी इस जेल में कैदियों को जबरदस्त सुविधाएं मिलती हैं. बेहतर खानपान के साथ में टेनिस, सनबाथ, फिशिंग, हॉर्सराइडिंग का मौका मिलता है.

न्यूजीलैंड की ओटैगो करेक्शंस जेल

2007 में बनी यह जेल केवल पुरुष कैदियों के लिए है. रिपोर्टस के मुताबिक यहां कैदियों को कमाल की सुविधाएं मिलती हैं. कैदी यहां पढ़ाई भी कर सकते हैं. यहां की बैरक सुइट रूम जैसी हैं.

स्कॉटलैंड एचएमपी जेल

इस जेल की गिनती भी दुनिया की बेस्ट जेलों में होती है. यहां कैदियों को बेहतर सुविधाएं मिलती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story