100 साल बाद यूपी को मिलेगी नई विधानसभा, मोदी की राह पर योगी

Zee News Desk
Sep 20, 2023

यूपी में बनेगा नया विधानसभा भवन

दिल्ली में बने नए संसद भवन की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में नया विधानसभा भवन बनाने की तैयारी है.

इस दिन रखी जाएगी आधारशिला

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को नए विधानसभा भवन की आधारशिला रखी जा सकती है.

इन क्षेत्रों को मिलाकर होगा निर्माण

बताया जा रहा है दारुलशफा और आसपास के क्षेत्र को मिलाकर नए विधानसभा भवन का निर्माण किया जाएगा.

2027 से पहले नई विधानसभा बनाने की योजना

2027 से पहले नए विधानसभा भवन का निर्माण कार्य पूरा करने की योजना है.

लागत

नए विधानसभा भवन के निर्माण पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है.

मौजूदा विधानभवन की नींव

मौजूदा विधानभवन की नींव 15 दिसंबर 1922 को तत्कालीन गवर्नर सर स्पेंसर हरकोर्ट बटलर ने रखी थी.

छह साल में बनी विधानसभा

उत्तर प्रदेश के मौजूदा विधानसभा भवन को बनने में करीब छह साल का समय लगा था.

मौजूदा विधानभवन का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश विधानसभा भवन का उद्घाटन 21 फरवरी, 1928 को किया गया था.

मौजूदा विधानसभा भवन का निर्माण

मौजूदा विधानसभा भवन का निर्माण कलकत्ता की मेसर्स मार्टिन एंड कंपनी द्वारा किया गया था. इसमें 403 विधायक बैठने की व्यवस्था है.

नई विधानसभा बनाने की योजना

मौजूदा विधानसभा भवन जरूरतों के हिसाब से छोटा पड़ रहा है, जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने नया भवन बनाने का फैसला लिया है.

VIEW ALL

Read Next Story