अयोध्या के राम की सुरक्षा करेंगे जांबाज कमांडो, श्रीराम सेना ने संभाला मोर्चा

Zee News Desk
Sep 20, 2023

रेड जोन घोषित

राम जन्‍मभूमि की सुरक्षा समिति ने परिसर के 108 एकड़ इलाके को रेड जोन भी घोषित किया है.

अयोध्‍या पहुंचे जवान

स्‍पेशल सिक्‍योरिटी फोर्स (UPSSF) के 280 जवान अयोध्‍या पहुंच भी गए हैं.

विशेष ट्रेनिंग

इन जवानों को एक हफ्ते तक विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी. UPSSF के जवान रेड जोन इलाके में तैनात रहेंगे.

इन हथियारों से लैस

UPSSF के जवानों को अत्‍याधुनिक हथियारों से लैस किया जाएगा. उनके पास आटोमेटिक हथियार भी होंगे.

लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी

इसके अलावा बम स्क्वायड, डॉग स्क्वाड, आपात स्थिति से निपटने में इस्‍तेमाल किए जाने वाली लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी से लैस होगी.

यूपी एसटीएफ

रामजन्‍म भूमि परिसर की सुरक्षा के लिए यूपी एसटीएफ (UP STF) की भी तैनाती की गई थी. ये परिसर के अलावा अयोध्‍या में रूट मार्च करते रहेंगे.

दो सब इंस्‍पेक्‍टर भी

UPSSF के 280 जवानों की टुकड़ी में दो सब इंस्‍पेक्‍टर, 270 आरक्षी और मुख्‍य आरक्षी शामिल हैं.

सुरक्षा का खाका खींचा

बता दें कि राम जन्‍मभूमि सुरक्षा समिति ने फैसला लिया है कि प्राणप्रतिष्‍ठा से पहले अयोध्‍या की सुरक्षा का खाका खींच लिया जाएगा.

आज से संभालेंगे मौर्चा

20 सितंबर यानी आज से ही UPSSF के जवान रेड जोन का जिम्‍मा संभाल लेंगे.

कंट्रोल रूम

राम जन्‍मभूमि परिसर में ही निगरानी के लिए दो मार्डन कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story