पिथौरागढ़ का मशहूर पर्यटन स्थल मुनस्यारी है. मुनस्यारी हिमालय की गोद में बसा है. जहां सैलानी देश-विदेश से प्राकृतिक खूबसूरती को निहारने के लिए आते हैं.
मुनस्यारी से पंचाचूली पर्वत का विहंगम नजारा आप देख सकते हैं. यहीं ट्रैकिंग के लिए मशहूर खलिया टॉप है, जहां से कई हिमालय श्रंखला देखी जा सकती है.
बर्फबारी के समय मुनस्यारी किसी जन्नत से कम नहीं लगता. यहां ऊंची पहाड़ियां तो बर्फ से ढकी ही रहती हैं साथ ही पूरा मुनस्यारी बाजार भी बर्फ की चादर ओढ़ लेता है.
मुनस्यारी जाने वाले पर्यटक बिर्थी फॉल का दीदार करने यहां जरूर रुकते हैं और यही वजह भी रहीं की आज इस वॉटरफॉल को पूरे देश मे पसंद किया जाने लगा है.
नंदा देवी यहां का प्राचीन मंदिर है, जिसके प्रमाण धार्मिक ग्रंथों और उपनिषदो में मिलते हैं. शक्ति के रुप में नंदा देवी को पूरे हिमालय में पूजा जाता है.
नंदा देवी मंदिर से हिमालय के अद्भुत नजारे मन को प्रफुल्लित कर देते हैं. जो प्रमुख धार्मिक स्थल होने के साथ ही अध्यात्म का केंद्र भी है.
खलिया टॉप ट्रैकिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है, खलिया टॉप मुनस्यारी का प्रसिद्ध बुग्याल है. यहां पहुंचने के लिए 9 किलोमीटर का ट्रैक करना पड़ता है.
सरमोली मुनस्यारी का सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जहां ग्रामीणों ने पर्यटकों की सुविधा के लिए होमस्टे की सुविधा अपने घरों में की हुई है.
मुनस्यारी आने वाले पर्यटक इन घरों में रहकर शांत वातावरण में हिमालय के नजारों के साथ अपना कुछ वक्त आराम से गुजार सकते हैं.