विराट कोहली इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट के बेताज बादशाह है.
विराट के बल्लेबाजी के रिकार्ड का आलम यह है कि जिस दिन वह बल्लेबाजी में 50 रन करते है. कोई न कोई रिकार्ड तोड़ते ही है.
वर्ल्ड कप खेल रही कई टीमों के पूरे बल्लेबाजी यूनिट के पास उतने रन नहीं है. जितने अकेले कोहली के है.
11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पूरी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज के उतने रन नहीं हैं जितने विराट के अकेले के है.
हाल ही विराट वर्ल्ड कप के आगाज मुकाबले में 85 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होनें रन चेज के मामले सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया था.
विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 78 शतक और 132 पचास दर्ज है.
विराट अभी तक 26 हजार से भी ज्यादा रन बना चुके है
विराट में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. उनमें आज भी वही जोश व उमंग देखने को मिलता है, जो 2011 के समय दिखता था.
जब भी टीम संकट के समय में होती है विराट हमेशा संकटमोचन की भूमिका में रहते हैं.