हम सब कभी ना कभी भारतीय रेलवे से सफर जरूर किए होंगे. ट्रेन से कहीं जाने के लिए रेलवे का टिकट लेना अनिवार्य होता है.
कई बार हम रेलवे के नियमों से अनजान रहते हैं. क्या आपको पता है कि एक टिकट से कितने दिन तक यात्रा कर सकते हैं.
भारतीय रेलवे की ओर से सर्कुलर जर्नी टिकट के नाम से एक स्पेशल टिकट जारी किया जाता है.
इस सर्कुलर जर्नी टिकट के जरिए आठ अलग-अलग स्टेशनों से यात्रा किया जा सकता है.
कई स्टेशनों में चढ़ सकते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. इस टिकट का ज्यादातर उपयोग घूमने का शौक रखने वाले लोग या फिर तीर्थयात्री करते हैं.
सर्कुलर टिकट किसी भी कैटेगरी में खरीदा जा सकता है. इसमें जहां से आप यात्रा शुरू करते हैं वहीं पर यात्रा को समाप्त कर सकते हैं.
सर्कुलर जर्नी टिकट की वैलिडिटी 56 दिन की होती है.
सर्कुलर जर्नी टिकट लंबी यात्रा के दौरान ली जा सकती है. इससे बार-बार स्टेशनों पर उतरकर टिकट करवाने की जरूरत नहीं होगी.
सर्कुलर जर्नी टिकट से आपका समय बचता है और आपका सफर भी आसान होता है.