कश्मीर हो या कन्याकुमारी, रेलवे एक टिकट पर देता है 56 दिन घूमने का मौका

Jul 19, 2024

टिकट लेना जरूरी

हम सब कभी ना कभी भारतीय रेलवे से सफर जरूर किए होंगे. ट्रेन से कहीं जाने के लिए रेलवे का टिकट लेना अनिवार्य होता है.

एक टिकट से कितने दिन यात्रा

कई बार हम रेलवे के नियमों से अनजान रहते हैं. क्‍या आपको पता है कि एक टिकट से कितने दिन तक यात्रा कर सकते हैं.

सर्कुलर टिकट

भारतीय रेलवे की ओर से सर्कुलर जर्नी टिकट के नाम से एक स्‍पेशल टिकट जारी किया जाता है.

आठ अलग-स्टेशनों से यात्रा

इस सर्कुलर जर्नी टिकट के जरिए आठ अलग-अलग स्‍टेशनों से यात्रा किया जा सकता है.

किसे फायदा

कई स्‍टेशनों में चढ़ सकते हैं और अपने गंतव्‍य तक पहुंच सकते हैं. इस टिकट का ज्‍यादातर उपयोग घूमने का शौक रखने वाले लोग या फिर तीर्थयात्री करते हैं.

यह है व्‍यवस्‍था

सर्कुलर टिकट किसी भी कैटेगरी में खरीदा जा सकता है. इसमें जहां से आप यात्रा शुरू करते हैं वहीं पर यात्रा को समाप्‍त कर सकते हैं.

वैलिडिटी

सर्कुलर जर्नी टिकट की वैलिडिटी 56 दिन की होती है.

क्‍या फायदे

सर्कुलर जर्नी टिकट लंबी यात्रा के दौरान ली जा सकती है. इससे बार-बार स्‍टेशनों पर उतरकर टिकट करवाने की जरूरत नहीं होगी.

समय की बचत

सर्कुलर जर्नी टिकट से आपका समय बचता है और आपका सफर भी आसान होता है.

VIEW ALL

Read Next Story