यूपी सरकार ने स्टेट कैपिटल रीजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राजधानी के साथ 6 जिलों की बदल जाएगी किस्मत.
लखनऊ के साथ उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई होंगे शामिल. SCR के नाम से जाना जाएगा यह क्षेत्र
इस पूरे क्षेत्र का दायरा कुल 28 हजार वर्ग किलोमीटर होगा. इसे स्टेट कैपिटल रीजन के नाम से जाना जाएगा.
यूपी के राज्य राजधानी क्षेत्र के गठन के लिए जरूरी सरकारी प्रक्रिया जोर शोर से चल रही है. इसके साथ ही यह रीजन पूरे भारत का पहला स्टेट कैपिटल रीजन ( SCR ) होगा.
SCR बनने के साथ ही पूरे इलाके में तेजी से आर्थिक विकास होगा. वहीं नए उद्योग और कारोबार शुरू होने से लाखों लोगों के लिए रोजगार की सुविधा भी होगी.
SCR बनने के साथ ही पूरे इलाके में दिल्ली, लंदन, पेरिस, टोक्यो जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
SCR बनने से सबसे अच्छा प्रभाव सातों जिलों की प्रति व्यक्ति आय पर होगा. रोजगार मिलने से लभी जिलों की Per Capita Income पहले से बढ़ जाएगी.
सरकार द्वारा बनाए जा रहे इस रीजन में इको फ्रेंडली परिवहन का प्रयोग होगा. इससे वातावरण को नुकसाल नहीं होगा और अच्छी और ताजा हवा में लोग सांस ले सकेंगे.
लखनऊ के आसपास बन रहे SCR में NCR की तरह स्टेडियम, मॉल, पार्क और जिम आदि लोगों के प्रयोग करने के लिए बनाए जाएंगे.