सफर के लिए भारतीय रेल एक बढ़िया ऑप्शन है. लंबी दूरी के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करते हैं.
लेकिन कई बार कुछ ऐसा होता है कि प्लेटफॉर्म पहुंचने से पहले ही ट्रेन निकल चुकी होती है.
ट्रेन छूटने के बाद मन में सवाल उठता है कि क्या उसी टिकट से दूसरी ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं? आइए जानते हैं.
ट्रेन छूटने पर दूसरी ट्रेन में वही टिकट मान्य होगा या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है, कि आपके पास किस श्रेणी की टिकट है.
अगर आपके पास जनरल टिकट है तो आप दूसरी ट्रेन में यात्रा कर सकते है.
लेकिन किसी स्पेशल ट्रेन के टिकट का इस्तेमाल आप दूसरी ट्रेन में चढ़ने के लिए नहीं कर सकते है.
अगर यात्री के पास रिजर्व टिकट है तो ट्रेन छूट जाने पर दूसरी ट्रेन से सफर नहीं किया जा सकता है.
अगर ऐसा किया जाता है तो पकड़े जाने पर आपसे जुर्माना वसूला जाएगा.
ट्रेन छूटने पर रेलवे की ओर से रिफंड की सुविधा भी मिलती है, हालांकि इसके लिए भी कुछ शर्तों का ध्यान रखा जाता है.