आइए जानते है सहारनपुर की कुछ अच्छी और सस्ती जगह के बारे में जहां जा कर आप खूब मजे करने वाले है.
यह मंदिर बेहट से करीब 14 किमी दूर है. कहा जाता है कि मां शाकुंभरी देवी मंदिर के दर्शन करने से पहले बाबा भूरादेव मंदिर के दर्शन करने चाहिए.
सहारनपुर में कंपनी गार्डन पार्क खूबसूरत पार्कों में से एक है. इस पार्क में जाने के लिए आपको एंट्री फ्रीस देनी होती है.
सहारनपुर मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित यह मंदिर लोगो को अपनी ओर आकर्शीत करता है. हर साल इस मंदिर में चैत्र मास की चतुर्दशी पर एक भव्य मेला लगता है. यह मेला 15 दिनों तक चलता है.
शाहजहांपुर के चौक इलाके में स्थित जामा मस्जिद शहर की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. यहां की अनोखी वास्तुकला जिसमें 14 गुंबद और दो भव्य मीनारें है.
इसकी खूबसूरती देखने के लिए दो दिन का वीकेंड कम लगता है. मोरनी हिल्स को देखने लोग दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल से आते है.
यहां आपको सभी तरह का सामन मिलता है. ये बाजार उन लोगों के लिए एक खजाना है जो घर को सजाने के लिए सस्ता और अच्छा समान देख रहे है.
अगर आप लोग भी सहारनपुर गए है तो आपने भी यह सहारनपुर किला देखा होगा. इस किले में आप दीवान-ए-खास, दीवान-ए-आम और रंग महल घूम सकते है.
सहारनपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर है माता का यह मंदिर. यह सुबह 6 बजे खुल जाता है.
सहारनपुर आपने प्राचीन इतिहास के लिए जाना जाता है. इस शहर का खाना, सामान, बाजार लोगों को अपनी ओर खिचता है.