नवरात्रि पर गरबा नाइट में दिखाना है सबसे खूबसूरत, ट्राई करें ये मेकअप टिप्स

Padma Shree Shubham
Oct 04, 2024

डांडिया की धूम

नवरात्रि पर गरबा और डांडिया की धूम रहती हैं और महिलाएं गरबा नाइट में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है.

मेकअप

अगर आप भी गरबा नाइट जाने का प्लान कर रही है तो आपको कुछ खास तरह का मेकअप करना चाहिए ताकि आप सबसे अलग दिखें.

वॉटर-बेस्ड मेकअप

वॉटर-बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट स्किन पर हल्की होती है. ऑयली स्किन है तो वाटर बेस्ड मेकअप परफेक्ट लुक देगा.

प्राइमर

मेकअप शुरू करने से पहले आपको अच्छा फेस प्राइमर लगाना चाहिए ताकि मेकअप निखर कर आए और लंबे समय तक टिका रहे.

सही टूल का करें इस्तेमाल

सबसे पहले तो मेकअप करने के लिए अच्छे प्रोडक्ट और मेकअप लगाने वाले टूल का इस्तेमाल करें जैसे- सही ब्रश, ब्यूटी ब्लेंडर.

लिपस्टिक

अगर आईशैडो डार्क इस्तेमाल कर रही हैं तो लिपस्टिक लाइट शेड जैसे पीच पिंक, न्यूड या ऑरेंज का इस्तेमाल करें. आईशैडो लाइट पर लाल, प्लम शेड लगाएं.

हेयरस्टाइल

ड्रेस के हिसाब से हेयरस्टाइल बनाएं, बालों को खुला न रखें गरबा करते समय ये उलझ सकते हैं. घाघरा चोली पहन रही है तो गुथ वाली पोनी बना सकता है.

आईशैडो eyeshadow ko lgane k tips

ड्रेस से मैच करता हुआ आईशैडो लगाने से अच्छा लुक मिलेगा. मेकअप लंबे समय तक टिके इसके लिए क्रीम-बेस्ड आईशैडो लगा सकती हैं. इसे पाउडर से सेट भी कर लें.

बिंदी लगाएं

गरबा नाइट में इंडियन लुक कैरी कर छा जाएगी तो इसके लिए अपने मेकअप को माथे पर सुंदर सी बिंदी लगाकर पूरा करें. खूबसूरती में चार चांद लग जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story