यूपी के दो धार्मिक शहरों के बीच एक्सप्रेसवे का ऐलान, ढाई घंटे में फर्राटेदार सफर

Subodh Anand Gargya
Oct 04, 2024

महज ढाई घंटे में अयोध्या से प्रयागराज

अयोध्या से प्रयागराज पहुंचने में महज ढाई घंटे का समय लगेगा. यह एक्सप्रेस वे 6 लेन का होगा. 5000 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. इसके तीन साल में बनने की उम्मीद है.

मौजूदा हाईवे पर बढ़ गया है लोड

मौजूदा हाईवे पर लोड बढ़ गया है और हादसे भी ज्यादा हो रहे हैं. इससे अयोध्या, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के अलावा आसपास के जिलों को लाभ.

TASPL बना रहा डीपीआर

टीएएसपीएल दिल्ली बना रहा है प्रोजेक्ट का डीपीआर.एक्सप्रेसवे प्रतापगढ़ जिले के गोंडे गांव सोनावा से अयोध्या के परिक्रमा स्थल भरत कुंड तक होगा.

लोहे के गार्डर की सुरक्षा

एक्सप्रेसवे के दोनों ओर लोहे के गार्डर लगाए जाएंगे, जिससे जानवर न घुसें.

छोटे वाहनों की नहीं होगी एंट्री

एक्सप्रेसवे पर तीन पहिया, ट्रैक्टर समेत छोटे वाहनों की एंट्री नहीं होगी

दो फेज में निर्माण

एक्सप्रेसवे दो फेज में पूरा होगा.पहला फेज 84 कोस परिक्रमा स्थल अयोध्या भरत कुंड परिक्रमा मार्ग से कटका तक, दूसरा फेज कटका से गोंडे गांव सोनावां तक

जुड़ेंगी दो धर्मनगरी

अयोध्या और प्रयागराज दोनों धर्मनगरी हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

गोरखपुर से जुड़ेगा पानीपत

गोरखपुर को हरियाणा के पानीपत से एक्‍सप्रेसवे से जोड़ने की भी योजना है. इससे गोरखपुर से हरिद्वार तक की दूरी केवल 8 घंटे में ही पूरी कर ली जाएगी.

यूपी में एक से एक एक्सप्रेसवे

उत्तर प्रदेश में इस समय सबसे ज्‍यादा एक्‍सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं. कुछ एक्‍सप्रेसवे बन चुके हैं तो कुछ का निर्माणकार्य अभी जारी है.

VIEW ALL

Read Next Story