अयोध्या से प्रयागराज पहुंचने में महज ढाई घंटे का समय लगेगा. यह एक्सप्रेस वे 6 लेन का होगा. 5000 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. इसके तीन साल में बनने की उम्मीद है.
मौजूदा हाईवे पर लोड बढ़ गया है और हादसे भी ज्यादा हो रहे हैं. इससे अयोध्या, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के अलावा आसपास के जिलों को लाभ.
टीएएसपीएल दिल्ली बना रहा है प्रोजेक्ट का डीपीआर.एक्सप्रेसवे प्रतापगढ़ जिले के गोंडे गांव सोनावा से अयोध्या के परिक्रमा स्थल भरत कुंड तक होगा.
एक्सप्रेसवे के दोनों ओर लोहे के गार्डर लगाए जाएंगे, जिससे जानवर न घुसें.
एक्सप्रेसवे पर तीन पहिया, ट्रैक्टर समेत छोटे वाहनों की एंट्री नहीं होगी
एक्सप्रेसवे दो फेज में पूरा होगा.पहला फेज 84 कोस परिक्रमा स्थल अयोध्या भरत कुंड परिक्रमा मार्ग से कटका तक, दूसरा फेज कटका से गोंडे गांव सोनावां तक
अयोध्या और प्रयागराज दोनों धर्मनगरी हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
गोरखपुर को हरियाणा के पानीपत से एक्सप्रेसवे से जोड़ने की भी योजना है. इससे गोरखपुर से हरिद्वार तक की दूरी केवल 8 घंटे में ही पूरी कर ली जाएगी.
उत्तर प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं. कुछ एक्सप्रेसवे बन चुके हैं तो कुछ का निर्माणकार्य अभी जारी है.