यूपी के इस शहर से चलती हैं 350 ट्रेन

Padma Shree Shubham
May 27, 2024

देश की राजधानी दिल्‍ली में चार प्रमुख स्‍टेशन समेत कुल 46 रेलवे स्‍टेशन से जितनी ट्रेनें चलती हैंट

कमोवेश उतनी या उसके आसपास ही यूपी के इस शहर में ट्रेन चलती है.

यह शहर राजधानी भी नहीं लेकिन फिर भी उत्‍तर मध्‍य रेलवे के इस शहर ने ट्रेनों के संचालन से जुड़ा रिकार्ड बनाया है साथ ही इस वजह से रेलवे ने ग्रुप अवार्ड भी मिला है.

हम बात कर रहे हैं कानपुर रेलवे स्‍टेशन की. इस स्टेशन पर एक दिन में 327 ट्रेनें संचालिता की जाती है. इससे पहले अप्रैल में यहां से 320 ट्रेन संचालित हुई.

350 ट्रेनों का संचालन

मौजूदा समय दिल्‍ली के हर एक स्‍टेशनों से 350 ट्रेनों का संचालन होता है जिसमें ए1, ए और छोटे स्‍टेशन शामिल किया गया है.

सेंट्रल स्टेशन की नींव

93 साल पहले सेंट्रल स्टेशन की नींव 16 नवंबर को रखी गई.

कुछ ट्रेनों के साथ सेंट्रल स्टेशन

डेढ़ साल के भीतर तीन रेल ट्रैक और कुछ ट्रेनों के साथ सेंट्रल स्टेशन शुरू हुआ

10 प्लेटफार्म

आज 10 प्लेटफार्म हैं यहां से 350 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं.

डीजल इंजन

यहां के छोटी लाइन पर डीजल इंजन से ट्रेनें चलाती थी. आज तीन लाइनों से यह सेंट्रल स्टेशन शुरू किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story