कब होगा लॉन्‍च

नई रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 अगले साल तक लॉन्च हो सकता है. Apple अगले साल iPhone 16 Pro लाइनअप का स्क्रीन साइज बढ़ाएगा.

डिस्‍प्‍ले कितना होगा

Apple iPhone 16 Pro स्मार्टफोन में 6.27 इंच का डिस्प्ले होगा. डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग ने यह जानकारी शेयर की.

आईफोन 16 प्रो

दावा किया है कि आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल 6.86-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा.

यह भी होगा

आईफोन 17 पीढ़ी के प्रो वेरिएंट को अंडर पैनल फेस आईडी प्लस होल फीचर मिलेगा.

ये थी अफवाह

इससे पहले अफवाह आई थी कि आईफोन 16 प्रो मैक्स पेरिस्कोप कैमरा पेश करने वाला एकमात्र आईफोन मॉडल होगा.

आईफोन 14 से क्‍यूं खास

बता दें कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पर 6.1 इंच और 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story