बेहया के पौधे का इस्तेमाल घाव भरने में किया जाता है. इसकी पत्तियां घाव ठीक करने में मददगार होती हैं.
बेहया के पौधे में एंटीबैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीऑक्सिडेंट्स गण पाए जाते हैं.
बेहया के पौधे में दर्द कम करने वाले गुण पाए जाते हैं. यह दर्द से राहत दिलाता है.
सूजन कम करने में बेहया का पौधा रामबाण इलाज माना जाता है. इसमें सूजन रोधी गुण यानि एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं.
इस पौधे की पत्तियों को गर्म करके सूजी हुई त्वचा पर लगाने से सूजन में राहत मिलती है.
बेहया के पौधे की टहनियों और पत्तों को तोड़ने पर दूध निकलता है. ऐसा माना जाता है इसे चोट पर लगाने से खून निकलना बंद हो जाता है.
ऐसा माना जाता है कि सांप या बिच्छू के काटने पर बेहया के पौधे का दूध लगाने से जहर का असर कम हो जाता है.
बेहया का पौधा दांतों के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से दांतों के रोग ठीक करने में मदद मिलती है.
बेहया के पौधे की टहनियों से दातून करने पर पायरिया की समस्या नहीं होती.
बेहया के पौधे में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं. यह चर्म रोग को ठीक करने में मदद करता है.