गुणों का खजाना है हर जगह मिलने वाला ये पौधा, दर्द-चोट में नहीं पड़ेगी डॉक्टर की जरूरत

घाव ठीक करे

बेहया के पौधे का इस्तेमाल घाव भरने में किया जाता है. इसकी पत्तियां घाव ठीक करने में मददगार होती हैं.

गुण

बेहया के पौधे में एंटीबैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीऑक्सिडेंट्स गण पाए जाते हैं.

दर्द से राहत दिलाए

बेहया के पौधे में दर्द कम करने वाले गुण पाए जाते हैं. यह दर्द से राहत दिलाता है.

सूजन कम करे

सूजन कम करने में बेहया का पौधा रामबाण इलाज माना जाता है. इसमें सूजन रोधी गुण यानि एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं.

सूजन में राहत

इस पौधे की पत्तियों को गर्म करके सूजी हुई त्वचा पर लगाने से सूजन में राहत मिलती है.

चोट में फायदेमंद

बेहया के पौधे की टहनियों और पत्तों को तोड़ने पर दूध निकलता है. ऐसा माना जाता है इसे चोट पर लगाने से खून निकलना बंद हो जाता है.

जहर का असर कम करे

ऐसा माना जाता है कि सांप या बिच्छू के काटने पर बेहया के पौधे का दूध लगाने से जहर का असर कम हो जाता है.

दांतों के लिए फायदेमंद

बेहया का पौधा दांतों के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से दांतों के रोग ठीक करने में मदद मिलती है.

पायरिया से बचाए

बेहया के पौधे की टहनियों से दातून करने पर पायरिया की समस्या नहीं होती.

चर्म रोग ठीक करे

बेहया के पौधे में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं. यह चर्म रोग को ठीक करने में मदद करता है.

VIEW ALL

Read Next Story