आईपीएस अंकिता शर्मा का जन्म छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 25 जून 1990 को हुआ. उनकी मां सविता शर्मा एक गृहिणी हैं और उनके पिता राकेश शर्मा एक बिजनेमैन हैं.
अंकिता शर्मा ने शुरुआती शिक्षा एक सरकारी स्कूल से हासिल की है. इसके बाद अंकिता ने अपने होम टाउन से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने MBA की पढ़ाई भी की.
इसके बाद वह यूपीएससी की पढ़ाई के लिए अंकिता शर्मा दिल्ली आ गईं. केवल 6 महीने बाद ही वह घर चली गईं.
साल 2018 में अंकिता शर्मा ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर डाली. उनकी 203वीं रैंक थी.
अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस हैं. मई 2022 से वह खैरागढ़ की एसपी थीं.
नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में अंकिता शर्मा नक्सल ऑपरेशन की इंचार्ज थीं. वह पहले रायपुर की राजधानी आजाद चौक के पड़ोस में CSP के रूप में कार्यरत थीं.