कहां की रहने वाली

आईपीएस अंकिता शर्मा का जन्‍म छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 25 जून 1990 को हुआ. उनकी मां सविता शर्मा एक गृहिणी हैं और उनके पिता राकेश शर्मा एक बिजनेमैन हैं.

Zee News Desk
Jul 31, 2023

MBA की पढ़ाई की

अंकिता शर्मा ने शुरुआती शिक्षा एक सरकारी स्कूल से हासिल की है. इसके बाद अंकिता ने अपने होम टाउन से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने MBA की पढ़ाई भी की.

दिल्‍ली में कोचिंग की

इसके बाद वह यूपीएससी की पढ़ाई के लिए अंकिता शर्मा दिल्ली आ गईं. केवल 6 महीने बाद ही वह घर चली गईं.

तीसरे प्रयास में सफलता

साल 2018 में अंकिता शर्मा ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर डाली. उनकी 203वीं रैंक थी.

पहली महिला अफसर

अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस हैं. मई 2022 से वह खैरागढ़ की एसपी थीं.

नक्‍सल ऑपरेशन की इंचार्ज

नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में अंकिता शर्मा नक्सल ऑपरेशन की इंचार्ज थीं. वह पहले रायपुर की राजधानी आजाद चौक के पड़ोस में CSP के रूप में कार्यरत थीं.

VIEW ALL

Read Next Story