ठाकुरजी की सेवा करना उद्देश्‍य

भारती का कहना है कि हरियाणा में आने के बाद ही उनके जीवन में हरि का आना हुआ, एक दिव्य संत के माध्यम से इसकी लौ जगी. अब उनके जीवन का उद्देश्‍य ठाकुर जी की सेवा करना है.

Zee News Desk
Jun 25, 2023

2004 से जा रही वृंदावन

भारती वृंदावन साल 2004 से जा रही हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद स्‍थायी रूप से रहने लगीं.

समझौता एक्‍सप्रेस बम ब्‍लास्‍ट

भारती ने साल 2007 में हुए समझौता एक्‍सप्रेस बम ब्‍लास्‍ट की जांच में बड़ी भूमिका निभाई थी.

रेलवे में एसपी

घटना के समय भारती हरियाणा की राजकीय रेलवे पुलिस में एसपी पद पर थीं.

पहली महिला अफसर

भारती हरियाणा की पहली महिला पुलिस अधिकारी जिन्‍होंने वीआरएस लिया.

2031 में होतीं रिटायर

भारती ने सेवा पूर्ण होने से दस साल पहले ही वीआरएस ले लिया था. वह साल 2031 में रिटायर होतीं.

कबूतरबाजी पर लगाम

भारती ने राज्य में कबूतरबाजी के नाम पर लोगों का पैसा हड़पने वाले 550 लोगों को गिरफ्तार किया और पैसे की रिकवरी भी की.

VIEW ALL

Read Next Story