भारती का कहना है कि हरियाणा में आने के बाद ही उनके जीवन में हरि का आना हुआ, एक दिव्य संत के माध्यम से इसकी लौ जगी. अब उनके जीवन का उद्देश्य ठाकुर जी की सेवा करना है.
भारती वृंदावन साल 2004 से जा रही हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद स्थायी रूप से रहने लगीं.
भारती ने साल 2007 में हुए समझौता एक्सप्रेस बम ब्लास्ट की जांच में बड़ी भूमिका निभाई थी.
घटना के समय भारती हरियाणा की राजकीय रेलवे पुलिस में एसपी पद पर थीं.
भारती हरियाणा की पहली महिला पुलिस अधिकारी जिन्होंने वीआरएस लिया.
भारती ने सेवा पूर्ण होने से दस साल पहले ही वीआरएस ले लिया था. वह साल 2031 में रिटायर होतीं.
भारती ने राज्य में कबूतरबाजी के नाम पर लोगों का पैसा हड़पने वाले 550 लोगों को गिरफ्तार किया और पैसे की रिकवरी भी की.