मिलिए यूपी की इस तेज तर्रार महिला IPS से, पिता के सपने को सच करने के लिए पहन ली वर्दी

Zee News Desk
Oct 21, 2023

जन्म

लकी चौहान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की रहने वाली हैं और उनका जन्म खुर्जा में हुआ था.

पिता प्रॉपर्टी डीलर

इनके पिता रोहतास सिंह चौहान एक प्रॉपर्टी डीलर हैं और मां सुमन लता एक शिक्षिका हैं

पिता का सपना

लकी चौहान के पिता का सपना था कि लकी अधिकारी के रूप में अपने करियर में आगे बढ़े

ग्रेजुएशन

उन्होंने साइंस स्ट्रीम में 12वीं और फिर अंग्रेजी साहित्य और इतिहास में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है

रैंक

लकी चौहान ने UPSC परीक्षा में 246वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बनी.

डीएम और एसपी द्वारा पुरस्कार

लकी नर्सरी कक्षा में थीं जब उन्होंने एक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता, शहर के DMऔर ACPद्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया,इसके बाद लकी नेACP याDM बनने का सपना देखना शुरू कर दिया.

वर्तमान में

वर्तमान में लकी चौहान त्रिपुरा के गोमती जिले के उदयपुर में एक एसपी के रूप में तैनात हैं.

कब मिली सफलता

नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी शुरू की और कड़ी मेहनत के परिश्रम के बाद लकी साल 2012 यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं.

ट्रेनिंग के दौरान

आईपीएस ट्रेनिंग के लिए उनका चयन केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा त्रिपुरा कैडर हुआ.

VIEW ALL

Read Next Story