19 साल में सब कुछ खोने वाली वो दिलेर आईपीएस, जिसके नाम से कांपते थे अपराधी

Zee News Desk
Oct 12, 2023

IPS Manjari Jaruhar

आप सभी ने फ‍िल्‍म 'जय गंगा जल' जरूर देखी होगी. इसमें प्रियंका चोपड़ा जिस महिला आईपीएस अफसर की भूमिका निभा रहीं हैं, उनका नाम मंजरी जरुहर है.

प्रेरणास्‍त्रोत

मंजरी जरुहर बिहार की पहली महिला आईपीएस अफसर हैं. उनकी कहानी आज हर बेटियों के लिए प्रेरणास्‍त्रोत है.

19 साल में हो गई शादी

आईपीएस मंजरी जरुहर की संघर्ष की कहानी काफी दिलचस्‍प है. शिक्षित परिवार में जन्‍म लेने के बाद मंजरी जरुहर की शादी 19 साल की उम्र में ही कर दी गई.

शादी के बाद देखा सपना

हालांकि, कुछ ही दिन में मंजरी की शादी टूट गई. इसके बाद मंजरी ने आईपीएस बनने का सपना देखा.

दिल्‍ली में कोचिंग

इसके बाद मंजरी यूपीएससी (UPSC)की तैयारी करने के लिए दिल्‍ली आ गईं. यहां एक कोचिंग में एडमिशन लिया.

1976 में UPSC क्रैक

मंजरी साल 1976 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने में कामयाब रहीं. इस तरह उन्हें बिहार की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनने का गौरव हासिल हुआ.

यह उपलब्धि

इतना ही नहीं मंजरी भारत की पहली पांच महिला आईपीएस अधिकारियों में से भी एक थीं.

दिल्‍ली विवि से पढ़ाई

आईपीएस मंजरी जरुहर ने पटना वीमेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. दिल्‍ली आकर उन्‍होंने दिल्ली विवि में पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया. साथ ही सिविल सेवा की भी तैयारी करती थीं.

लेखन

आईपीएस मंजरी जरुहर ने रिटायरमेंट के बाद लेखन में भी हाथ आजमाया.

किताब

उनकी किताब ‘मैडम सर’ लोगों के बीच है. वह हमेशा गलत होने पर आवाज उठाने की सलाह देती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story