डॉ. मीनाक्षी कात्यायन 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी है. इससे पहले वे डॉक्टर थीं.
पहली बार मीनाक्षी को किसी जिले के कप्तान बनाया गया है, उन्हें भदोही की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
भदोही पुलिस लाइन पहुंची एसपी मीनाक्षी कात्यायन से सिपाहियों की परेड करवाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मूल रूप से झारखंड की रहने वाली मीनाक्षी कात्यायन एक सामान्य परिवार से आती हैं.
12 जुलाई 1982 को जन्मी डॉ मीनाक्षी कात्यायन एम्स में जूनियर डॉक्टर के पद पर काम कर चुकी हैं.
आईपीएस मीनाक्षी कात्यायन ने डॉक्टर से शादी की है, उनके पति एम्स में काम कर रहे हैं.
मीनाक्षी विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ बिहार के बेगूसराय में पोलियो उन्मूलन के लिए काम कर चुकी हैं.
MBBS करने के बाद मीनाक्षी ने साल 2012 में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा दी थी.
पहले प्रयास में ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला.
इससे पहले मीनाक्षी ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट में एसपी की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.