प्राची सिंह 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला था.
कानपुर में जन्मी आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह फतेहपुर की रहने वाली हैं.
आईपीएस प्राची सिंह के पिता राम सिंह गौतम पीसीएस अफसर रह चुके हैं, जबकि उनकी मां ने तीन विषयों से एमए किया है.
2016 में प्राची सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और अधिकारी बनीं.
यूपीएससी की परीक्षा में प्राची सिंह ने ऑल इंडिया 154 रैंक हासिल. उन्हें आईपीएस के लिए चुना गया.
इस समय आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह श्रावस्ती जिले की पुलिस अधीक्षक हैं. उन्हें पैराग्लाइडिंग और घुड़सवारी का शौक है.
जिले की एसपी का चार्ज संभालते ही प्राची सिंह ने समाज को नशामुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन सुदर्शन चलाया.
हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की कुंडली तैयार करने के लिए एसपी प्राची सिंह ने ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र लॉन्च किया.
जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी प्राची सिंह को शौर्य के आधार पर स्वर्ण पदक मिल चुका है.
आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह लखनऊ में डीसीपी नॉर्थ के पद पर तैनात रह चुकी हैं.