2017 बैच की आईपीएस अधिकारी

प्राची सिंह 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला था.

Zee News Desk
Sep 11, 2023

जन्म

कानपुर में जन्मी आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह फतेहपुर की रहने वाली हैं.

माता-पिता

आईपीएस प्राची सिंह के पिता राम सिंह गौतम पीसीएस अफसर रह चुके हैं, जबकि उनकी मां ने तीन विषयों से एमए किया है.

यूपीएससी

2016 में प्राची सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और अधिकारी बनीं.

ऑल इंडिया 154 रैंक

यूपीएससी की परीक्षा में प्राची सिंह ने ऑल इंडिया 154 रैंक हासिल. उन्हें आईपीएस के लिए चुना गया.

श्रावस्ती की एसपी

इस समय आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह श्रावस्ती जिले की पुलिस अधीक्षक हैं. उन्हें पैराग्लाइडिंग और घुड़सवारी का शौक है.

ऑपरेशन सुदर्शन

जिले की एसपी का चार्ज संभालते ही प्राची सिंह ने समाज को नशामुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन सुदर्शन चलाया.

ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र

हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की कुंडली तैयार करने के लिए एसपी प्राची सिंह ने ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र लॉन्च किया.

स्वर्ण पदक से सम्मानित

जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी प्राची सिंह को शौर्य के आधार पर स्वर्ण पदक मिल चुका है.

यहां रहीं तैनात

आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह लखनऊ में डीसीपी नॉर्थ के पद पर तैनात रह चुकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story