आप सर्दियों में गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आ रहा है.
कच्छ के रण में हर रण ऑफ कच्छ फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. दुनियाभर से लोग इसे देखने आते हैं.
अगर आप इस रण उत्सव का मजा लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं.
चार रात और पांच दिन वाले इस पैकेज की शुरुआत 16750 रुपये से होगी.
22 नवंबर 2023 से शुरू होने वाला यह टूर पैकेज 29 फरवरी 2024 तक चलेगा.
इस दौरान हर बुधवार को टूरिस्ट्स का एक ग्रुप गुजरात भेजा जाएगा.
इस टूर पैकेज के तहत आपको भुज और रण ऑफ कच्छ की यात्रा कराई जाएगी.
इस टूर पैकेज को आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.
इसमें यात्रियों के आने-जाने और रहने की पूरी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही यात्रियों को खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा.
सर्दियों के मौसम में चांदनी रात में कच्छ के रण का नजारा देखने लायक होता है. यह रात यहां सबसे खूबसूरत मानी जाती है.