रेलवे ने विशेष टूर पैकेज की पेशकश की है, जिसमें लग्जरी टेंट, ब्रेकफास्ट, डिनर और अन्य सुविधाएं शामिल हैं.
भारतीय रेलवे 3000 स्पेशल ट्रेनों और 13000 अन्य रेलगाड़ियों का संचालन करेगा.
पैकेज में 5-स्टार होटल जैसी सुविधा वाले लग्जरी टेंट उपलब्ध हैं.
हर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल हैं.
शाही स्नान वाले दिन पैकेज की कीमत अधिक है.
सिंगल बेड: ₹11,500 और डबल बेड: ₹13,990.
सिंगल बेड: ₹16,252 और डबल बेड: ₹19,990.
एक्स्ट्रा बेड: ₹5,200 से ₹8,250 (शाही स्नान के लिए).
पैकेज की जानकारी और बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
मेला स्थल तक पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था.
मेला स्थल पर IRCTC की विशेष सुरक्षा और सेवा उपलब्ध होगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.