पांच हजार में रहने-खाने के साथ प्रयागराज महाकुंभ घूमने का मौका, रेलवे का स्पेशल ऑफर

Rahul Mishra
Dec 10, 2024

पैकेज सुविधाएं

रेलवे ने विशेष टूर पैकेज की पेशकश की है, जिसमें लग्जरी टेंट, ब्रेकफास्ट, डिनर और अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था

भारतीय रेलवे 3000 स्पेशल ट्रेनों और 13000 अन्य रेलगाड़ियों का संचालन करेगा.

टेंट सिटी का अनुभव

पैकेज में 5-स्टार होटल जैसी सुविधा वाले लग्जरी टेंट उपलब्ध हैं.

खाने की सुविधा

हर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल हैं.

शाही स्नान के लिए विशेष व्यवस्था

शाही स्नान वाले दिन पैकेज की कीमत अधिक है.

डीलक्स पैकेज कीमतें

सिंगल बेड: ₹11,500 और डबल बेड: ₹13,990.

प्रीमियम पैकेज कीमतें

सिंगल बेड: ₹16,252 और डबल बेड: ₹19,990.

एक्स्ट्रा बेड का विकल्प

एक्स्ट्रा बेड: ₹5,200 से ₹8,250 (शाही स्नान के लिए).

ऑनलाइन बुकिंग सुविधा

पैकेज की जानकारी और बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ट्रांसपोर्ट सुविधा

मेला स्थल तक पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था.

सुरक्षा और सुविधा

मेला स्थल पर IRCTC की विशेष सुरक्षा और सेवा उपलब्ध होगी.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story