नोएडा उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक शहरों में से एक है.
नोएडा का पूरा नाम न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (New Okhla Industrial Development Authority) है.
नोएडा शहर को प्लान करके बसाया गया था, यहां की सड़कों से लेकर अलग-अलग सेक्टर को बहुत सोच समझकर बांटा गया है.
इस शहर में अत्याधुनिक सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. नोएडा को इंडस्ट्रियल एरिया के तौर पर जाना जाता है.
नोएडा में कई बड़ी-बड़ी एमएनसी कंपनियों ने अपने ऑफिस बनाए हैं. जहां हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं.
इसके अलावा यहां आपको उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश की एक बड़ी आबादी देखने को मिलेगी.
लेकिन आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि यहां सेक्टर 13 का नाम नहीं सुनाई देता है. सेक्टर 12 के बाद सीधा सेक्टर 14 आ जाता है.
सुनकर हैरानी होगी कि सेक्टर 13 नोएडा में से नहीं बनाया गया क्योंकि इसे अनलकी नंबर माना जाता है.
ग्रेटर नोएडा से लेकर चंडीगढ़ तक में भी सेक्टर-13 नहीं है. फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुडगांव में भी सेक्टर-13 नहीं मिलेगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.