IRCTC का शानदार टूर पैकेज

IRCTC दक्षिण भारत के मशहूर तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लाया है.

Zee News Desk
Sep 03, 2023

इस दिन से शुरू होगा टूर

जानकारी के मुताबिक पांच सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी.

टूर पैकेज का नाम

आठ रात और नौ दिनों के इस टूर पैकेज का नाम दिव्य दक्षिण यात्रा रखा गया है.

यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान

14 हजार रुपये से शुरू होने वाले इस टूर पैकेज में यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा.

दक्षिण भारत के मशहूर तीर्थ स्थल

नौ दिनों के इस टूर पैकेज में दक्षिण भारत के छह मशहूर तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.

ये जगहें हैं शामिल

इस टूर पैकेज में तिरुवन्नामलाई, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, त्रिची और तंजावुर शामिल हैं.

यहां से पकड़ सकेंगे ट्रेन

इस टूर पर जाने के लिए यात्री सिकंदराबाद, काजीपेट, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं.

इकोनॉमी कैटेगरी की टिकट

इकोनॉमी कैटेगरी में टिकट बुक करने के लिए प्रति व्यक्ति आपको 14300 रुपये और बच्चों के 13300 रुपये देने होंगे.

स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया

स्टैंडर्ड कैटेगरी में बुकिंग करने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 21900 और बच्चों के लिए 20800 रुपये देने होंगे.

कंफर्ट कैटेगरी का किराया

कंफर्ट कैटेगरी में प्रति व्यक्ति किराया 28500 रुपये और बच्चों के लिए 27100 रुपये रखा गया है.

VIEW ALL

Read Next Story