Aditya L-1

इसरो की नजर अब सूरज पर, आदित्य L1 रॉकेट लॉन्च के लिए तैयार

Sandeep Bhardwaj
Aug 23, 2023

आदित्य L1 रॉकेट लॉन्च

इसरो जल्द ही सूरज के बारे में जानने के लिए एक मिशन की शुरुआत कर रहा है. इस सोलर मिशन का नाम आदित्य L1 रखा गया है.

आदित्य L1 रॉकेट लॉन्च

इसे लॉन्च कब किया जाएगा इसको ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मिशन को सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है.

आदित्य L1 रॉकेट लॉन्च

इस मिशन आदित्य L 1 स्पेसक्राफ्ट को आंध्र प्रदेश के हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा.

क्या है आदित्य L- 1

सूरज के रहस्यों की जानकारी देने वाला यह भारत का पहला मिशन होगा. पृथ्वी से सूरज तक की दूरी तय करने के लिए सिस्टम को 4 महीने का समय लगेगा.

आदित्य L1 रॉकेट लॉन्च

इसरो ने जानकारी दी कि आदित्य L- 1 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट पहुंच चुका है. इस यंत्र को यूआर राव सैटेलाइट सेंटर में बनाया गया है.

कितने उपकरण लेकर जाएगा आदित्य L- 1

सूत्रों के हवाले से यह स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में 7 उपकरण लेकर जाएगा. वीइएलसी, सूट, एसपीइएक्स, पापा, सोलेक्स, हेल10एस और मैग्नेटोमीटर

कितने मिशन भेजे गए सूरज तक?

सूरज तक कुल 22 मिशन कई जा चुके हैं. इन मिशन को पूरा करने वाले देशों में अमेरिका, जर्मनी, यूरोपियन स्पेस एजेंसी शामिल है. सबसे ज्यादा मिशन नासा ने भेजे हैं.

आदित्य L1 रॉकेट लॉन्च

भारत पहली बार सूरज पर कोई मिशन करने जा रहा है. भारत ने 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान- 3 पर सफलता से लैंड करवाया.

VIEW ALL

Read Next Story