जौलजीबी पिथौरागढ़ ज़िले में स्थित एक छोटी बस्ती और बाज़ार है.
यहां लगने वाल मेला अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक मेला माना जाता है.
यहां काली और गोरी नदियों का संगम है. यह नेपाल की सीमा पर स्थित है.
हर साल की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेले की शुरुआत हो चुकी है.
1962 से पहले तिब्बत के लोग भी इस मेले में शिरकत करने पहुंचते थे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बार अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेले का उद्घाटन किया.
जौलजीबी मेला करीब एक महीने तक लगता है. इसकी शुरुआत 1871 में एक धार्मिक मेले के तौर पर हुई थी.
यहां अस्कोट रियासत के राजा पुष्कर पाल ने ज्वालेश्वर महादेव मंदिर बनवाया था.
1974 के बाद से पंडित नेहरू के जन्मदिन पर यहां मेला आयोजित किया जाता रहा है.