गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
इस एक्सप्रेसवे की मदद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुगम यातायात हो जाएगा.
यह एक्सप्रेसवे कुल मिलाकर 594 किलोमीटर लंबा होगा.
यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक बनेगा.
इस परियोजना का धरातल पर उतारने के लिए तकरीबन 36 हजार 404 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है.
आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील के पास 3.50 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी भी बनाई गई है.
इस एक्सप्रेसवे पर कुल मिलाकर 28 ओवर ब्रिज हैं. जिसके साथ यहां पर मुख्य रूप से दो टोल प्लाजा बनाए गए हैं.
एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगी इकाइयां और कंपनियों ने बताया है कि उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे जनवरी 2025 करक बनकर तैयार हो जाएगा.
और तो और जरूरत पड़ने पर भविष्य में इस एक्सप्रेसवे को छह लेन से आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है. जिसके लिए पहले से ही भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है.