पूर्वांचल को वेस्ट यूपी से जोड़ेगा ये एक्सप्रेसवे, यूपी के ड्रीम प्रोजेक्ट से बदलेगी तस्वीर

Rahul Mishra
Nov 16, 2024

गंगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है.

पश्चिमी से पूर्वी

इस एक्सप्रेसवे की मदद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुगम यातायात हो जाएगा.

लंबाई

यह एक्सप्रेसवे कुल मिलाकर 594 किलोमीटर लंबा होगा.

कहां से कहां तक

यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक बनेगा.

लागत

इस परियोजना का धरातल पर उतारने के लिए तकरीबन 36 हजार 404 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है.

हवाई पट्टी

आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील के पास 3.50 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी भी बनाई गई है.

ओवर ब्रिज

इस एक्सप्रेसवे पर कुल मिलाकर 28 ओवर ब्रिज हैं. जिसके साथ यहां पर मुख्य रूप से दो टोल प्लाजा बनाए गए हैं.

कब तक बनेगा

एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगी इकाइयां और कंपनियों ने बताया है कि उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे जनवरी 2025 करक बनकर तैयार हो जाएगा.

आठ लेन

और तो और जरूरत पड़ने पर भविष्य में इस एक्सप्रेसवे को छह लेन से आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है. जिसके लिए पहले से ही भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story