शाही किले और महल घूमने के शौकीन हैं तो जुलाई में जरूर जाइए जौनपुर, यादगार रहेगी ट्रिप

Pooja Singh
Jul 12, 2024

जौनपुर

जौनपुर लखनऊ के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में 228 किलोमीटर में फैला एक भव्य शहर है. अपनी सादगी और अद्भुत ऐतिहासिक धरोहरों के लिए मशहूर है.

शानदार ऑप्शन

अगर आप जौनपुर या उसके आस-पास के हैं तो एक दिन के ट्रिप के लिए ये एक शानदार ऑप्शन है. यहां कई ऐतिहासिक पर्यटक स्थल हैं.

जौनपुर किला

इस किले को फिरोज शाह तुगलक ने 1362 में बनवाया था. इस प्राचीन किले को शाही किले के नाम से जाना जाता है.

शाही ब्रिज

इस ब्रिज का निर्माण 16वीं सदी में हुआ था. शाही ब्रिज करीब 26 फीट चौड़ा और 654 फीट लंबा है. ये ब्रिज शहर के कई हिस्सों को जोड़ता है.

जामा मस्जिद

जौनपुर की जामा मस्जिद को बड़ी मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है. इसका निर्माण 15वीं शताब्दी में हुसैन शाक शर्की ने कराया था.

झिंझरी मस्जिद

शहर की शानदार मस्जिदों में शुमार झिंझरी मस्जिद बेहद प्राचीन है. ये मस्जिद गोमती नदी के तट पर स्थित है.

श्री त्रिलोचन महादेव मंदिर

जौनपुर का श्री त्रिलोचन महादेव मंदिर बेहद भव्य और दिव्य है. मान्यता है कि यहां शिवलिंग खुद प्रकट हुआ था. ये काफी प्रसिद्ध मंदिर है.

लोहिया पार्क

जौनपुर का लोहिया पार्क डॉ. राम मनोहर लोहिया को समर्पित है. यहां आप वीकेंड का भरपूर मजा ले सकते हैं.

शाही अटाला मस्जिद

जौनपुर की शाही अटाला मस्जिद भी काफी फेमस है. यहां की वास्तुकला आपको खूब आकर्षित करेगी.

शीतला माता मंदिर

शीतला माता धाम मंदिर चौकिया जौनपुर में भगवान शिव और शक्ति को समर्पित प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है, जो काफी फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story