वो रूपवती कन्या, जिससे कर्ण-अर्जुन से दुर्योधन तक करना चाहते थे विवाह, पर बाजी श्रीकृष्ण ने मारी

Shailjakant Mishra
Jul 12, 2024

महाभारत

कौरवों और पांडवों के बीच महाभारत का युद्ध हुआ था, जिसके कई पराक्रमी योद्धाओं से लेकर घटनाओं की चर्चा आज भी की जाती है.

कन्या

क्या आप जानते हैं कि महाभारत में एक ऐसी कन्या थी, जिससे दुर्योधन से लेकर कर्ण और अर्जुन तक विवाह करना चाहते थे. आइए जानते हैं.

लक्ष्मणा

इनका नाम है लक्ष्मणा. भागवत पुराण के अनुसार द्रौपदी के स्वयंवर की शर्त मछली को भेदने की थी उसी तरह लक्ष्मणा के स्वयंवर की भी शर्त थी.

पानी में देख सकते थे

लक्ष्मणा के स्वयंवर में मछली ढकी हुई थी उसे केवल पानी में ही देखा जा सकता था.

कौन-कौन शामिल

लक्ष्मणा के स्वयंवर में कर्ण, अर्जुन और दुर्योधन भी शामिल हुए थे.

कर्ण

लक्ष्मणा के स्वयंवर में मछली ढकी थी उसे केवल पानी में ही देखा जा सकता था. स्वयंवर में कर्ण धनुष की डोरी तो चढ़ा पाया लेकिन मछली की स्थिति का पता नहीं लगा पाया.

अर्जुन

अर्जुन ने जल में मछली की परछाई देख ली और पता किया वह कहां है लेकिन उसे वेध नहीं पाया. अर्जुन के बाण ने मछली का स्पर्श ही किया था.

श्रीकृष्ण

इसके बाद भगवान खड़े हुए और उन्होंने खेल खेल में ही लक्ष्य वेध कर मछली को गिरा दिया था.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story