कौरवों और पांडवों के बीच महाभारत का युद्ध हुआ था, जिसके कई पराक्रमी योद्धाओं से लेकर घटनाओं की चर्चा आज भी की जाती है.
क्या आप जानते हैं कि महाभारत में एक ऐसी कन्या थी, जिससे दुर्योधन से लेकर कर्ण और अर्जुन तक विवाह करना चाहते थे. आइए जानते हैं.
इनका नाम है लक्ष्मणा. भागवत पुराण के अनुसार द्रौपदी के स्वयंवर की शर्त मछली को भेदने की थी उसी तरह लक्ष्मणा के स्वयंवर की भी शर्त थी.
लक्ष्मणा के स्वयंवर में मछली ढकी हुई थी उसे केवल पानी में ही देखा जा सकता था.
लक्ष्मणा के स्वयंवर में कर्ण, अर्जुन और दुर्योधन भी शामिल हुए थे.
लक्ष्मणा के स्वयंवर में मछली ढकी थी उसे केवल पानी में ही देखा जा सकता था. स्वयंवर में कर्ण धनुष की डोरी तो चढ़ा पाया लेकिन मछली की स्थिति का पता नहीं लगा पाया.
अर्जुन ने जल में मछली की परछाई देख ली और पता किया वह कहां है लेकिन उसे वेध नहीं पाया. अर्जुन के बाण ने मछली का स्पर्श ही किया था.
इसके बाद भगवान खड़े हुए और उन्होंने खेल खेल में ही लक्ष्य वेध कर मछली को गिरा दिया था.
पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.