भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से जाना जाता है. रोहित को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ये नाम दिया गया.
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के विरूद्ध होगा.
रोहित शर्मा नेअपने नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.
रोहित शर्मा जिस प्रकार से बल्लेबाजी करते हैं उससे लगता है वो जल्द ही इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. इस बार हर कोई सचिन के इस रिकॉर्ड की चर्चा कर रहा है.
विश्व कप के इतिहास में सचिन तेंदुलकर के नाम पर 6 शतक का रिकॉर्ड है.
रोहित शर्मा के खाते में भी विश्व कप में 6 शतक हैं. देश में हर कोई इस रिकॉर्ड की चर्चा कर रहा है.
रोहित शर्मा ने अकेले 2019 विश्व कप में 5 शतक जड़ दिए थे. मात्र 1 शतक के बाद वो सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
1 शतक लगाते ही रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित शर्मा ने दो विश्व कप खेले हैं. साल 2015 और 2019 का विश्व कप मिलाकर उन्होंने कुल 17 मैच खेले हैं.
17 मैचों में उन्होंने 65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं. उनके खाते में 6 शतक और 3 अर्धशतक हैं.