चेहरे पर बर्फ रगड़ने के 10 फायदे (Benefits of Applying Ice On Face)

Pranjali Mishra
Oct 04, 2023

निखार

बर्फ रगड़ने से चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे निखार आता है.

डार्क सर्कल

डार्क सर्कल के लिए भी बर्फ बेहद लाभदायक है.

ऑयली स्किन

चेहरे पर बर्फ लगाने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है. जिस कारण कील-मुहांसों की भी समस्या नहीं होती.

Puffy Eyes

आंखों के आस-पास सर्कुलर मोशन में बर्फ लगाने से Puffy Eyes यानी सूजन की समस्या दूर होती है.

सनबर्न

बर्फ से सनबर्न की समस्या में आराम मिलता है.

एक्सफोलिएट

आइस क्यूब आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है.

मेकअप से पहले

मेकअप से पहले चेहरे पर आइस क्यूब रगड़ने से मेकअप न लंबे समय तक टिका रहेगा.

होंठ पर बर्फ

होंठों पर बर्फ लगाने से लिप्स नहीं फटते हैं.

रोम छिद्र बंद

बर्फ लगाने से चेहरे के खुले हुए रोम छिद्र बंद हो जाते हैं.

इंस्टेंट ग्लो

चेहरे पर बर्फ रगड़ने से इंस्टेंट ग्लो मिलता है.

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story