जया किशोरी का नाम जया किशोरी क्यों पड़ा? उसके प्रशंसकों के मन में ऐसे प्रश्न उठते रहते हैं.
जया किशोरी को लेकर लोगों के दिमाग में एक प्रश्न अक्सर घूमता है कि आखिर जया किशोरी का असली नाम क्या है जो उन्हें बचपन में मिला था.
जया किशोरी असल में जया शर्मा हैं लेकिन जब उनको किशोरी उपाधि दी गई है.
जया शर्मा को बाद में जया किशोरी नाम से जाना जाने लगा. आज वो इसी नाम से प्रसिद्ध हैं.
जया शर्मा को जब उनके गुरु ने किशोरी उपाधि दी तब से ही वो इस नाम से जानी गईं.
भगवान श्रीकृष्ण के प्रति जय का प्रेम और उनके लिए श्रद्धा भाव देख उनके गुरु पंडित गोविंदराम जी मिश्र ने उन्हें ये उपाधि दी.
जया किशोरी ने इस बात को कई-कई बार स्पष्ट किया है कि वो कोई साध्वी या संत नहीं हैं.
जया किशोरी कई बार बता चुकी हैं कि उन्हें शादी करके घर बसाना. उनको गृहस्थ जीवन जीना है.
हालांकि, जया किशोरी कब शादी करेंगी इस बारे में उन्होंने नहीं बताया.