शायद ही कोई ऐसा हो जो जया किशोरी (Jaya Kishori) को नहीं जानता होगा.
कथावचक जया किशोरी (Jaya Kishori) एक मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) भी हैं.
5.4 मिलियन लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.
जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को हुआ था.
उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और मां का नाम सोनिया शर्मा है.
जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है.
उनके गुरु पंडित गोविंदराम जी मिश्र ने उन्हें किशोरी की उपाधि दी थी.
उनके गुरु ने भगवान श्रीकृष्ण के प्रति उनके प्रेम और श्रद्धा को देखकर उन्हें यह उपाधि दी थी
जया महज 7 साल की थीं, जब उनका झुकाव आध्यात्मिक दुनिया की ओर हुआ था.