आसाराम बापू रेप के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. यह फिलहाल राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आसाराम के देशभर में कुल 350 से अधिक आश्रम हैं. इनका कुल टर्नओवर 350 करोड़ रुपये का है.
योगगुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की स्थापना की है. इससे पहले साल 1995 में उन्होंने दिव्य योग मंदिर की स्थापना की थी. वह देश के प्रसिद्ध योग गुरु माने जाते हैं, जिसने योग को न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में एक अलग पहचान दिलाई है. वह कुल 1,600 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
श्री श्री रविशंकर देश के सबसे प्रसिद्ध गुरुओं में से एक हैं. उनके दुनियाभर के 150 देशों में 30 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के मालिक हैं.
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव भी करोड़ों के मालिक हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 18 करोड़ रुपये की है.
माता अमृतानंदमयी देश की सबसे अमीर साधुओं की लिस्ट में आती हैं. वह केरल से संबंधित हैं और कुल 1,500 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.