जया किशोरी के अनुसार हमेशा सत्य के रास्ते चलना चाहिए. किसी छोटे झूठ का भी आसरा न लें.
आइए सुख-समृद्धि लाने वाले उपायों को जानते हैं जिसके बारे में जया किशोरी ने बताया है.
क्योंकि व्यक्ति अगर झूठ बोले तो वह पाप का भागीदार बनता है. जीवन में सुख-समृद्धि पाने की चाह है तो झूठ कभी नहीं बोलना चाहिए.
कथावाचक जया किशोरी की माने तो हर व्यक्ति में दया का भाव होना अति आवश्यक है.
ऐसा करने से व्यक्ति की जिंदगी में सुख की कमी नहीं होती. ऐसा व्यक्ति अपनी जिंदगी में कामयाबी जरूर पाता है.
जया किशोरी के अनुसार व्यक्ति को पवित्रता पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
अपना घर और अपना शरीर हमेशा व्यक्ति को पवित्र रखना चाहिए, साथ ही मन को भी पवित्र रखने से लाभ मिलता है. पवित्रता से देवी मां लक्ष्मी उसका साथ नहीं छोड़तीं.
हर व्यक्ति को तपश्चार्य का पालन करना ही चाहिए. यानी ऐसे धार्मिक कार्य आदि करना जिन्हें करने से संसार की मोहमाया से व्यक्ति दूर हो जाता है.