एक बार एक इंटरव्यू में जया किशोरी ने बताया था कि कैसे कोई अपने वैवाहिक जीवन को सफल बना सकता है.
जया किशोरी ने कहा था कि बहुत से शादीशुदा लोगों को मैंने देखा, सुना है, अपनी परेशानी वो मुझे बताते हैं.
जया किशोरी ने आगे कहा- कोई भी रिश्ता हो, सास-बहू का, पति-पत्नी का. शादी को बहुत समय होने पर भी जमाई ससुराल को अपना घर नहीं कहता और दूसरे दिन से ही बहू ससुराल को दूसरा घर कहती है.
जया किशोरी ने कहा समझना पड़ेगा कि ताली दोनों हाथ से बजाई जाती है. केवल एक ही मेहनत करता है तो रिश्ता लंबा नहीं चल सकेगा.
जया किशोरी ने कहा था कि जिनके साथ भी आपके रिश्ते हैं वो कभी भी कॉम्प्रोमाइज न करें बल्कि एडजस्टमेंट करे.
जया किशोरी कहती हैं कि यह पति तय करता है पत्नी की ससुराल में क्या इज्जत होगी, उसके अधिकार क्या होंगे. जिस पर जो जिम्मेदारी दी गई है वो उस समय उठाए.
जया किशोरी ने कहा कि मुझे अपना रिश्ता सुधारना है ये आपका उद्देश्य होना चाहिए. खुद को सही साबित करने पर रिश्ते नहीं चलेंगे.
जया किशोरी ने कहा कि सबका उद्देश्य आज खुद को सही साबित करना है, ऐसे में रिश्ते नहीं सुधर पाते हैं.
यह जानकारी सामान्य है. किसी राय या सलाह की हम पुष्टि नहीं करते हैं. हमेशा किसी विशेषज्ञ या सलाहकार से परामर्श ले. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.